Most important MP GK-1 - GK Study

Friday, December 15, 2017

Most important MP GK-1

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान पर्यटन स्थल

Q.1भारत के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में खजुराहो का कौन सा स्थान है
Ans. तीसरा
Q.2अकबर के नवरत्नों में से एक अब्दुल रहीम खानखाना की ऐतिहासिक भूमि हैं
Ans. चित्रकूट
Q.3जहाज महल कहां स्थित है
Ans. मांडू
Q.4हिंडोला महल कहां स्थित है
Ans.  मांडू
Q.5चंपा बावड़ी कहां स्थित है
Ans. मांडू
Q.6होशंगशाह का मकबरा कहां है
Ans. मांडू
Q.7अशरफी महल कहां है
Ans. मांडू
Q.8रानी रूपमती का झरोखा कहां स्थित है
Ans. मांडू मांडू
Q.9महाबराह की विशाल प्रतिमा कहां स्थित है
Ans. विदिशा
Q.10 बीज मंडल, रामघाट, चरण तीर्थ किस जिले में स्थित हैं
Ans. विदिशा
Q.11ग्यारसपुर माला देवी मंदिर किस जिले में स्थित है
Ans. विदिशा में
Q.12प्रसिद्ध नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर कहां है
Ans. विदिशा में
Q.13वल्लभ संप्रदाय 3GPजी मंदिर कहां स्थित है
Ans. भोपाल में

**भारत तथा मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण योजनाएं**

Q.14चौसठ योगिनी का गोल मंदिर जिसमें 81 मूर्तियां है कहां स्थित है
Ans. भेड़ाघाट में
Q.15देवी कालकाजी मंदिर मां अब्दुल्ला शाह चगल का मकबरा स्थित है
Ans. धार का किला
Q.16हजरत मकबूल की कब्र किस जगह स्थित है
Ans. धार (दुर्ग में)
Q.17पूर्व का जिब्राल्टर कहलाने वाला ग्वालियर दुर्ग की ऊंचाई कितनी है
Ans. 300 फुट
Q.18ग्वालियर के दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था
Ans. राजा सूरजमल द्वारा इसका निर्माण कराया गया था
Q.19तेली कातेली का मंदिर कहां स्थित है
Ans. ग्वालियर के किले में
Q.20 संगीत सम्राट तानसेन तथा रानी लक्ष्मीबाई की समाधियां हैं
Ans. ग्वालियर
Q.21 महाराजा सिंधिया का संग्रहालय है
Ans. ग्वालियर
Q.22 खूनी दरवाजा मध्य प्रदेश में कहां स्थित है
Ans.  चंदेरी में यह 

Q.23धोवन मठ कहां स्थित है
Ans.  चंदेरी
Q.24 पशुपतिनाथ का प्रसिद्ध मंदिर है
Ans. मंदसौर में
Q.25 मध्य प्रदेश में प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल
Ans. बावनगजा यहां पर 75 फीट ऊंची जैन मूर्ति है

**For more information like this pleas visit our website dally and subscribe this website thank you**

No comments:

Post a Comment

Follow by Email