21 जून 2019 महत्वपूर्ण Current Affairs प्रश्न हिंदी में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC के लिए उपयोगी

प्रश्न. निम्न में से किस कंपनी ने अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस में बहुमत हिस्सेदारी खरीद ली है?
उत्तर. एचडीएफसी
प्रश्न. एनसीईआरटी के द्वारा आयोजित 3 दिवसीय योग ओलम्पियाड में कितने राज्यों के 567 छात्रों ने हिस्सा लिया है?
उत्तर. 33 राज्यों
प्रश्न. 21 जून को विश्व भर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर. विश्व संगीत दिवस
प्रश्न. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में एमआईटी ने कौन से वर्ष भी पहला स्थान हासिल किया है?
उत्तर. 8वें वर्ष
प्रश्न. वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के बीच किसने क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है?
उत्तर. मोहसिन खान
प्रश्न . 21 जून को कौन सा अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है?
उत्तर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
प्रश्न . भारत और चीन के बाद ओयो ने किस देश में 30 करोड़ डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है?
क. ऑस्ट्रेलिया
उत्तर. अमेरिका
प्रश्न . वर्ल्ड कप 2019 में कौन सा खिलाडी 6 अलग-अलग देशों के खिलाफ 150 से ज्यादा रन की निजी पारी खेलने वाला पहला खिलाड़ी बन गया है?
उत्तर. डेविड वार्नर
प्रश्न . टी-20 महिला क्रिकेट में किस देश की टीम सबसे कम 6 रन के स्कोर पर आउट हो गई है?
उत्तर. माली महिला क्रिकेट टीम
प्रश्न . चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हाल ही में 14 वर्ष में किस देश की यात्रा पर जाने वाले पहले चीनी राष्ट्रपति बन गए है?
उत्तर. उत्तर कोरिया
प्रश्न . निम्न में से किस देश की शहर की एक अदालत ने स्पर्म डोनेट करने वाले व्यक्ति को ही 11 वर्षीय बच्ची का असली पिता घोषित किया है?
उत्तर. ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न . ” आपरेशन सनराईज-2 ” भारतीय सेना ने किस देश की सेना के साथ मिलकर किया है ?
उत्तर. – म्यांमार
प्रश्न . भारत द्वारा ” कालादान परियोजना ” किस देश में शुरू की गयी ?
उत्तर. म्यांमार
प्रश्न . एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 7 सालो में अमेरिका में भारतीयों की संख्या में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई है ?
उत्तर. 38%
प्रश्न . कौन सी राज्य सरकार आसान यात्रा के लिए कामन ट्रांसपोर्ट मोबिलिटी कार्ड पेश करने की योजना बना रही है ?
उत्तर. तेलंगाना
प्रश्न . रिजर्व बेंक ऑफ़ इण्डिया ने किस बेंक पर एक करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया है ?
उत्तर. HDFC BANK
प्रश्न . हाल ही में ” युरी टूटनेव “ भारत की यात्रा पर आये हैं , वे किस देश के उप – प्रधानमंत्री हैं ?
उत्तर. रूस
प्रश्न . अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर. 21 जून
प्रश्न . हाल ही में किस देश ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नाम पर एक बस्ती का नाम रखा है ?
उत्तर. – इजराइलप्रश्न . अमरनाथ यात्रा के दौरान CRPF द्वारा कौन सा अभियान चलाया जायेगा ?
उत्तर. – पर्यावरण बचाओ अभियान
प्रश्न . सिग्नल प्रणाली को मजबूत करने के लिए भारतीय रेलवे ने किस कंपनी के साथ समझौता किया है ?
उत्तर. – रेलटेल इंटरप्राइजेज लिमिटेड
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें